राष्ट्रीय तीर्थ स्थल ‘शिउरामे’ रामनवमी पर उमड़ल श्रद्धालुक भीड़

0
358

समस्तीपुर। निषाद जाति की राष्ट्रीय तीर्थस्थली शिउरा में लगभग एक दर्जन प्रदेशों के श्रद्धालु अपने अराध्य बाबा अमर¨सह की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। बुधवार को बाबा अमर¨सह की पूजा विधिवत प्रारंभ की जाएगी,लेकिन बाहर के श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा है। इस पूजा-अर्चना में तमिलनाडु, उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, उत्तरांचल, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल होंगे। इन क्षेत्रों के लोगों का आना अब शिउरा ग्राम में शुरू हो गया है। पूरा क्षेत्र बाबा अमर¨सह के जयघोष से गूंज रहा है। शिउरा के वाया नदी तट पर अवस्थित इस पौराणिक मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के अवसर पर कई कुष्ट रोग से ग्रस्त रोगी पहुंचे है। ऐसी मान्यता है कि इस रोग से पीड़ित व्यक्ति यहां रहकर बाबा की आराधना करते हैं तो उनका दु:ख-दर्द दूर हो जाता है। लोग माथे पर कलश लेकर दूर-दराज से यहां लगातार पहुंच रहे हैं।